Advertisment

स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट मंगलवार को हो सकती है जारी

स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट मंगलवार को हो सकती है जारी

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट मंगलवार को हो सकती है जारी

सांकेतिक चित्र

Advertisment

केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट मंगलवार को जारी करेगी। 100 स्मार्ट सिटी में से अभी तक सरकार ने 33 जगहों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि तीसरी लिस्ट में 23 और शहरों के नामों की घोषणा की जाएगी।

किसी भी शहर के चुनाव से पहले उसे दस प्वाइंट्स पर परखा जाता है तब उसे स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लिस्ट में शामिल किया जाता है। अगर इन दस प्वाइंट्स में से किसी भी एक पर शहर खरा उतरने में नाकाम होता है तो उसे विचार के लिए रोक लिया जाता है।

किन बिंदुओं पर होता है स्मार्ट सिटी का चुनाव

1- बेहतर पर्याप्त जलापूर्ति
2- बिजली के लिए स्मार्ट इंतजाम
3- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित सफाई
4- सक्षम शहरी गतिशीलता और सार्वजनिक परिवहन
5- विशेषत: गरीबों के लिए किफायती आवास
6- सक्षम आईटी कनेक्टिविटी एवं डिजिटिलाइजेशन
7- सुशासन विशेषत: ई- गवर्नेस और नागरिक भागेदारी
8- सुस्थिर पर्यावरण
9- महिलाओं, बच्चों और वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा
10- स्वास्थ्य और शिक्षा

केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद शहरों को साफ सुथरा रखने और विकसित बनाने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है। इस लिस्ट में उन शहरों को शामिल किया जाता है जो केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों पर खरे उतरते हैं।

Source : News Nation Bureau

INDIA Smart City
Advertisment
Advertisment
Advertisment