ममता से मिली सोनिया, कहा- बीजेपी के खिलाफ सबको साथ मिलकर लड़ना होगा

इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने भी ममता बनर्जी से अपील की कि आपसी मतभेद भुलाकर बीजेपी के खिलाफ सबको एकसाथ खड़ा होना चाहिए।

इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने भी ममता बनर्जी से अपील की कि आपसी मतभेद भुलाकर बीजेपी के खिलाफ सबको एकसाथ खड़ा होना चाहिए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ममता से मिली सोनिया, कहा- बीजेपी के खिलाफ सबको साथ मिलकर लड़ना होगा

ममता बनर्जी- सोनिया गांधी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों 2019 लोकसभा चुनाव के लिए थर्ड फ्रंट बनाने के कोशिशों में जोर-शोर जुटी है। इसी कोशिश के मद्देनज़र उन्होंने मंगलवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की।

Advertisment

मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं जब भी आती हूं तो सोनिया से मुलाकात करती हूं। सोनिया से हमारा रिश्ता अच्छा है। 2019 को लेकर चर्चा हुई।

ममता ने आगे कहा-देश से बीजेपी को जाना चाहिए। बीजेपी राजनीतिक प्रतिशोध के तहत काम कर रही है। बीजेपी के खिलाफ हम चाहते हैं कांग्रेस का साथ मिले।

ममता ने कहा- हम चाहते हैं कि बीजेपी से हर राज्य में वन टू वन चुनाव लड़ा जाए। इसका मतलब यह है कि उस राज्य की जो भी मजबूत पार्टी है वह चुनाव लड़े और बाकी पार्टी उसे समर्थन दे।'

उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों के मोर्चे की मदद करे। जिससे बीजेपी के खिलाफ वन-टू-वन लड़ा जा सके। वन-टू-वन फाइट से बीजेपी को समाप्त किया जा सकता है।' 

खबर है कि इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने भी ममता बनर्जी से अपील की कि आपसी मतभेद भुलाकर बीजेपी के खिलाफ सबको एकसाथ खड़ा होना चाहिए। 

इससे पहले ममता ने भारतीय जनता पार्टी के बगावती तेवर अपनाए नेताओं से भी मुलाकात की। इन नेताओं में 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: विसलब्लोअर का दावा, सीए ने भारत में किया काम, जेडीयू भी थी क्लाइंट

बीजेपी के बागी नेताओं से मिली ममता

सोनिया गांधी से पहले ममता बीजेपी के 'बागी' नेताओं से भी मिली। बीजेपी से नाराज़ चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से ममता बनर्जी ने मुलाकात कर मोदी सरकार के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश की तारीफ की।

मुलाकात के बाद यशवंत सिन्हा ने कहा, 'ममता बनर्जी हमारी पुरानी कैबिनेट की सहयोगी हैं। देश को बचाने के लिये जो भूमिका वो निभा रही हैं वो सराहनीय है। उनका व्यक्तित्व सबको पता है। भविष्य में हम उनका समर्थन करेंगे।'

इसके अलावा उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद शौरी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का हर राज्य में बीजेपी के खिलाफ ताकत खड़ा करने की कोशिश एक अच्छा रास्ता है।

इससे पहले ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान से मिली थीं।

इसके अलावा ममता शिवसेना के सजंय राउत, एनसीपी चीफ शरद पवार के अलावा समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, टीडीपी के सांसदों, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती और डीएमके की कनिमोझी से मुलाकात कर चुकी हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी ने टीआरएस चीफ के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से भी मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें: काला हिरण केस: सलमान खान पर 5 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी फैसला

Source : IANS

Mamata Banerjee Sonia Gandhi
      
Advertisment