'डेरे' में तीसरे दिन का तलाशी अभियान खत्म

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद डेरे की तलाशी ली जा रही है। इससे पहले शनिवार को भी हेडक्वॉर्टर की तलाशी ली गई थी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
'डेरे' में तीसरे दिन का तलाशी अभियान खत्म

डेरा सच्चा सौदा का सिरसा हेडक्वॉर्टर

डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित हेडक्वॉर्टर की जांच तीसरे दिन करीब-करीब पूरी हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि सर्च के दौरान पुलिस को नर कंकाल भी मिल सकता है। इस बीच राम रहीम की तबीयत बिगड़ने के बाद पीजीआई से डॉक्टरों सहित 5 सदस्यों का दल जेल पहुंचा।

Advertisment

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद डेरे की तलाशी ली जा रही है। इससे पहले शनिवार को भी हेडक्वॉर्टर की तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान 'गुफा' का मुआयना किया जहां गुरमीत सिंह कथित तौर पर महिलाओं के साथ रेप करता था।

शनिवार को तलाशी के दौरान हरियाणा सरकार के एक अधिकारी सतीश मेहरा ने बताया कि 'गुफा' का मुआइना आईआईटी रूड़की की एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने किया। इस दौरान डेरा आवास से साध्वी निवास जाने का एक गुप्त रास्ता भी दिखा।

रेप की पीड़िता जिसकी शिकायत के बाद डेरा प्रमुख को सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त को दोषी ठहराया था। गुरमीत सिंह 'गुफा' में साध्वियों के साथ रेप का दोषी पाया गया है। जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Gurmeet Singh Ram Rahim Dera Sacha Sauda Sirsa
      
Advertisment