logo-image

संसद में किसानों के मसले पर हंगामा, राज्यसभा कल तक स्थगित

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज संसद की कार्यवाही में बजट समेत कुछ मुद्दों पर हंगामा देखने को मिल सकता है. 

Updated on: 02 Feb 2021, 08:40 AM

नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट पेश किया. कोविड महामारी की मार के बाद सरकार ने छह स्तंभों की पहचान की है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को नया आधार देंगे. ये स्तंभ हैं - स्वास्थ्य, पूंजी और बुनियादी ढांचे, समावेशी विकास, मानव संसाधन, नवाचार और न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन. इस बजट को बीजेपी और सहयोगी दलों ने सराहनीय बताया है तो विपक्षी दलों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. आज संसद की कार्यवाही में बजट समेत कुछ मुद्दों पर हंगामा देखने को मिल सकता है. 

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

संसद में किसानों के मसले पर विपक्षी ने जमकर हंगामा किया है. विपक्षी की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को बुधवार तक स्थगित कर दिया गया है.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित हो गई है.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

LIVE : राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, संसद में विपक्ष का हंगामा

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. संसद में विपक्ष की ओर से हंगामा किया जा रहा है.

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई है. 

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा से शुरू होते ही हंगामा होने लग गया. विपक्ष कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए अड़ा.

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

मैंने दोहराया है कि कृषि कानूनों पर सदन में चर्चा थी. यह गलत धारणा बन रही है कि कोई चर्चा नहीं हुई. मतदान के संबंध में, लोगों के अपने तर्क हो सकते हैं, लेकिन हर पार्टी ने अपना हिस्सा पूरा कर लिया है और सुझाव दिए हैं- वेंकैया नायडू

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा आज नहीं, कल होगी.

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

किसानों के मसले पर राज्यसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही 10.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में विपक्षी दल कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

किसानों के मसले पर राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी दलों की ओर से नारेबाजी की जा रही है.

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंचे हैं. आज संसद सत्र की कार्यवाही का तीसरा दिन है.

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

विपक्षी दलों की ओर से आज राज्यसभा में स्थगन नोटिस दिया गया है.

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में नोटिस दिया है.