/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/14/thief-who-6648.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में एक घड़ी शोरूम में सेंध लगाकर दो करोड़ रुपये की घड़ियां चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसकी पहचान मंगमनपाल्या के मदीनानगर निवासी 37 वर्षीय अख्तर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक उसके पास से 171 ब्रांडेड घड़ियां जब्त की गई हैं।
बिहार के रहने वाले अख्तर ने 5 जनवरी को इंदिरानगर मोहल्ले के एक शोरूम में चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने अख्तर के चार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
वे सुबह दुकानों और शोरूम की पहचान करते थे और बाद में सामान में सेंधमारी करते थे।
आरोपी चोरी करने के लिए महानगरों में किराए पर मकान लेता था। वे ग्राहक बनकर शोरूम और दुकानों पर जाते थे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते थे।
चोरी का माल नेपाल-बिहार सीमा पर औने-पौने दामों पर बेचा जाता था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us