/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/23/fog-80.jpg)
कोहरे की घनी चादर में ढकी दिल्ली (फोटो-IANS)
घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटी देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 'गंभीर' वायु गुणवत्ता के साथ दिसंबर का यह सबसे ठंडा दिन है. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 8.30 बजे दृश्यता 500 मीटर और आद्र्रता का स्तर 94 फीसदी रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजे कणिरा तत्व (पीएम) 2.5 और पीएम10 के स्तर के साथ दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 441 रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, 'आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हैं. दोपहर में भी धुंध छाए रहने के आसार हैं.'
अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कढ़ाके की ठंड है. वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो औसत से चार डिग्री कम है.
Source : IANS