Advertisment

हाथ में तिरंगा लेकर कनॉट प्लेस से इंडिया गेट तक पैदल चले भाजपा के ये दिग्गज

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
BJP tiranga yatra 2

तिरंगा लेकर कनॉट प्लेस से इंडिया गेट तक पैदल चले भाजपा के ये दिग्गज( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान मनाने के लिए कनॉट प्लेस, नई दिल्ली से युद्ध स्मारक - इंडिया गेट तक 5,000 स्कूली छात्रों की 'प्रभात फेरी' का आयोजन किया. इस तिरंगा प्रभात फेरी में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी,  विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, पालिका परिषद के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, ने भी भाग लिया .

publive-image

पालिका परिषद के स्कूली छात्रों की प्रभात फेरी ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनपथ रेडियल से कनॉट प्लेस के इनर सर्कल से होते हुए कस्तूरबा गांधी मार्ग से निकल कर इंडिया गेट पर युद्ध स्मारक तक के मार्ग को कवर किया. प्रभात फेरी में लगभग 5,000 स्कूली छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, अन्य व्यक्तियों और एनडीएमसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया. प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाने से पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रभात फेरी में भाग लेने आए सभी विद्यार्थियों अन्य लोगों को बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं जो "हर घर तिरंगा अभियान" और "आज़ादी के अमृत महोत्सव के साक्षी बन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' हमारी संस्कृति, विरासत और भारत की आजादी के 75 वर्षों के दौरान अर्जित उपलब्धि का उत्सव है.

publive-image

 वीके सक्सेना ने बताया कि “आजादी के अमृत महोत्सव” को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाने और भविष्य के लिए ऊर्जा अर्जित करने के लिए शुरू किया गया है . उन्होंने आगे कहा कि "हर घर तिरंगा" आजादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है, जिसमें 13-15 अगस्त के दौरान, भारत का प्रत्येक नागरिक इसे हर घर में तिरंगा लगा कर मनाएगा. तिरंगा हमारे स्वतंत्रता संग्राम और उसमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के भविष्य के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

 उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे प्रभात फेरी में तिरंगा लेकर चले  और इसे "हर घर तिरंगा" अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के रूप में फहराने के लिए घर ले जाएं. उन्होंने प्रत्येक बच्चे से अपने सभी निकट और प्रियजनों और अन्य लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ेंः भारत में होने वाले आतंकवाद रोधी सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगा पाक

 नई दिल्ली नगरपालिका परिषद "आजादी का अमृत महोत्सव" के तत्वावधान में "हर घर तिरंगा" अभियान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है, जैसे एनडीएमसी के सभी स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी, तिरंगा साइकिल रैली, सांस्कृतिक गतिविधियां, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वानिधि महोत्सव, राष्ट्रभक्ति प्रेरक सन्देशों को एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित करना, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगा कर जनता को जागरूक करना इत्यादि इसमें शामिल है . 

"हर घर तिरंगा" अभियान का विजन देश की एकता को बढ़ावा देना और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना भरकर देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद कराना है. "हर घर तिरंगा" अभियान की परिकल्पना यह है कि देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज घर पर लाना चाहिए और उसे फहराना भी चाहिए. 

Source : Vaibhav Parmar

delhi tiranga yatra tiranga yatra in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment