देशभर में 10वीं की बची हुईं परीक्षाएं नहीं होंगी, HRD का बड़ा बयान

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, देश में कहीं भी दसवीं की परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए छूटी हुई परीक्षा आयोजि‍त की जाएगी. ट्वीट में एमएचआरडी मंत्री ने कहा है कि परीक्षाओं से पहले छात्रों को तैयारी के लिए दस दिन का वक्त दिया जाएगा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ramesh pokharial nishank

रमेश पोखरियाल निशंक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है. सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा अब दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के अलावा पूरे देश में कहीं भी नहीं आयोजित की जाएगी. मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, देश में कहीं भी दसवीं की परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए छूटी हुई परीक्षा आयोजि‍त की जाएगी. ट्वीट में एमएचआरडी मंत्री ने कहा है कि परीक्षाओं से पहले छात्रों को तैयारी के लिए दस दिन का वक्त दिया जाएगा.

Advertisment

आपको बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार को देशभर के छात्रों से ऑनलाइन मुलाकात की. इस दौरान निशंक ने छात्रों की समस्याएं जानी और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया. इस संकट काल में छात्रों द्वारा दिखाए गए धैर्य की सराहना करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, आप सब इस देश का भविष्य हैं और इस संकट काल में जिस तरह से आप सभी ने धैर्य का परिचय दिया है उससे यह साबित होता है कि हम कोरोना के साथ जंग में मजबूती से खड़े हैं और बहुत जल्द इससे ये जंग जीत भी जाएंगे. आप सब को इस समय किसी भी चीज से परेशान होने की बजाय सिर्फ अपनी पढ़ाई पर, अपने कौशल विकास पर और अपनी रचनात्मकता को बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए. मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय आपकी पढाई और भविष्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. आप सभी मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे दीक्षा, ई-पाठशाला, मुक्त शैक्षिक संसाधनों का राष्ट्रीय भंडार (एनआरओईआर), स्वयं, डीटीएच चैनल स्वयंप्रभा इत्यादि द्वारा अपनी पढ़ाई जारी रखें.

विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र खराब ना हो- निशंक
इन सब के बीच निशंक ने यह भी कहा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय का सतत प्रयास है कि विद्यार्थियों का शैक्षणिक समय खराब ना हो. प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की वजह से ही आज हम देश भर के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे पा रहे हैं. इस संवाद के दौरान निशंक ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए एवं उनको प्रोत्साहित भी किया. कुछ छात्र ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की. इसपर केंद्रीय मंत्री ने उसको प्रेरित किया और कहा कि यह संकट काल बहुत जल्द खत्म हो जायेगा और इस बीच आप लोगों सिर्फ मजबूती से देश के साथ खड़े रहना है.

यह भी पढ़ें-चीन में मौजूद विदेशी कंपनियों को मोदी सरकार का बड़ा ऑफर, भारत आओ हाथों-हाथ जमीन पाओ

छात्र सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें
उन्होनें उस छात्र से कहा, आप सिर्फ अपनी पढाई पर ध्यान दें और किसी भी प्रकार की चिंता न करें. सरकार आप सबकी पढ़ाई की, पाठ्यसामग्री की एवं अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था कराने के लिए तत्पर है और विभिन्न माध्यमों से सभी चीजें आप तक पहुंचाई जा रही हैं. उन्होनें छात्रों को अवगत कराया कि मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफार्म पर 80,000 से ज्यादा पाठ्यसामग्री उपलब्ध है जिसका लाभ 33 करोड़ छात्र कहीं से भी और कभी भी उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम 7 मई से होगा शुरू: हरदीप सिंह पुरी

छात्र किसी भी समस्या के समाधान के लिए HRD मिनिस्टर को ट्विटर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं
इसके अलावा मंत्री जी ने छात्रों को उनके करियर संबंधी, परीक्षा संबंधी और अन्य कई सवालों के जवाब दिए एवं उनको प्रेरणा दी. छात्रों से कहा गया कि वो कभी भी केंद्रीय मंत्री को उनके ट्विटर पर सीधे सीधे संपर्क कर सकते हैं और किसी भी तरह की सलाह ले सकते हैं. इस संकट काल के कारण स्कूल, कॉलेज बंद होने के कारण पढाई के नुकसान की भरपाई के लिए ऑनलाइन शिक्षा के विभिन्न अभियानों को शुरू किया है. मानव संसाधन मंत्रालय के मुताबिक इससे छात्र न सिर्फ अपने पाठ्यक्रम को पढ़ सकेंगे बल्कि उसके अलावा भी ज्ञान अर्जित कर सकेंगे.

Source : News Nation Bureau

covid-19 10th Board Examination HRD Ramesh Pokharial Nishank Delhi Riots HRD Ministry
      
Advertisment