/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/g-kishan-36.jpg)
There will be many changes in Modi government over the next five years
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने यहां शनिवार को कहा कि राजग सरकार देश को विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है और अगले पांच साल में कई बदलाव होंगे. वह यहां केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के 79वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आगामी पांच साल में कई बदलाव होंगे. हम आर्थिक रूप से शक्तिशाली देश बनने की उम्मीद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -नागरिक उड्डयन मंत्री बोले- यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं, किराये में होने वाली वृद्धि को बताया गलत
सभी क्षेत्रों में, बिजली उत्पादन हो या ‘मेक इन इंडिया’हम आगे बढ़ रहे हैं. रेड्डी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है. यदि उन्हें शिक्षित किया जाए और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगा दिया जाए तो देश और अधिक शक्तिशाली बनकर उभरेगा. स्वयं को एक विद्यार्थी करार देते हुए रेड्डी ने कहा कि वह संसद और गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली के बारे में नयी चीजें सीखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं नॉर्थ ब्लॉक में नया छात्र हूं, मुझे पूरा विश्वास है.
HIGHLIGHTS
- अगले 5 साल में होंगे कई बदलाव
- पीएम मोदी उठाएंगे कई सख्त कदम
- मेक इन इंडिया के तहत होंगे कई काम