/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/12/14-manoharparikar.jpg)
Image source- ANI
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अब राजनीति गर्माती जा रही है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने नए बयान के ज़रिये ये साफ़ कर दिया है कि 29 सितम्बर से पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की कामयाबी का सेहरा देशवासियों और भारतीय जवानों को जाता है । रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे रक्षामंत्री रहते हुए 2 साल हो गए हैं और मेरी जानकारी में अब तक ऐसे किसी भी आपरेशन की जानकारी नहीं आयी है। बॉर्डर एक्शन टीम कई बार ख़ुद भी आतंकियों के जवाब में कार्रवाई करती है और जिस आपरेशन के बारे में कहा जा रहा है संभवतः कुछ ऐसा ही ऑपरेशन था ।
#WATCH: From whatever I have learnt in 2 years as Defence Minister "there is no #SurgicalStrike anytime earlier," says Manohar Parrikar pic.twitter.com/X0F6m2w9qd
— ANI (@ANI_news) October 12, 2016
रक्षा मंत्री मुम्बई में आयोजित 'स्ट्रेंग्थेनिंग इंडियाज़ डिफेन्स कैपेब्लिटी' प्रोग्राम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार दोस्ती का हाथ बढ़ाया, इसके बावज़ूद बॉर्डर पर आतंकी गतिविधियां काम नहीं हुई। आतंकवाद और दोस्ती की पहल एक साथ नहीं हो सकती।
However, Peace and this dislike for war should not be equated with weakness: Defence Minister Manohar Parrikar pic.twitter.com/xpSxHF0AAU
— ANI (@ANI_news) October 12, 2016
भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन इसे भारत की कमज़ोरी भी न समझी जाए।
India doesn’t like war as it brings economic miseries;this country has never liked to rule other countries; which is its greatness: Parrikar pic.twitter.com/rI8og2Kf8n
— ANI (@ANI_news) October 12, 2016