/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/03/43-baramula.jpg)
बारामूला अटैकः सेना का सर्च ऑपरेशन खत्म
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के हमले के बाद बीएसएफ के द्वारा चलाया गया सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद बीएसएफ ने इलाके को सुरक्षित घोषित कर दिया है।
There was fire fight that went on for some time, Terrorists were not able to sneak in the camp. Search ops called off: SSP, #Baramullapic.twitter.com/kH295vgkWS
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016
गौरतलब है कि बीएसएफ के कैंप पर आतंकियों ने दो तरफ से हमला किया था जिसमें दो जवान घायल हो गए थे। बाद में सेना के जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, एक जवान शहीद (देखें वीडियो)
सेना ने आतंकियों के इस हमले को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कायराना हरकत की निंदा की है। जिसके बाद राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की थी।
Source : News Nation Bureau