लालू यादव और कार्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत थे इसलिए हुई छापेमारी: वित्त मंत्री अरुण जेटली

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के ठिकानों पर 16 मई को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की थी

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के ठिकानों पर 16 मई को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की थी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लालू यादव और कार्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत थे इसलिए हुई छापेमारी: वित्त मंत्री अरुण जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें कहा गया है कि पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां तर्कसंगत आधार पर सबूतों के मद्देनजर काम करती हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एजेंसियां अदालत के प्रति उत्तरदायी हैं। जांच के बाद मामला दायर किया जाता है, जिसका फैसला अदालत करती है।

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली से चिदंबरम और लालू प्रसाद के बयानों के हवाले से सवाल पूछा गया कि डराने के लिए राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसपर वित्त मंत्री जेटली ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं किसी खास मामले पर टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि जांच एजेंसियां सबूतों के आधार पर काम करती हैं और उन्हें अदालत में मामला साबित करना होता है। तो चाहे यह तथ्यों पर आधारित हो या राजनीतिक प्रतिशोध पर, इसका फैसला अदालत करेगी ना कि मीडिया या संसद।'

ये भी पढ़ें: मौजूदा हालात में 7-8 % ग्रोथ रेट इकनॉमी के लिए चिंता की बात नहीं, नोटबंदी से नहीं हुआ कोई असर: जेटली

विपक्ष के दो प्रमुख नेताओं- कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के ठिकानों पर 16 मई को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की थी।

कार्ति चिदंबरम पर एक मीडिया कंपनी को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलवाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है, जबकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर बेनामी जमीन सौदों का आरोप है।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग नहीं जाकर 'आप' अलग से करेगी हैकेथॉन का आयोजन

Source : IANS

Lalu Yadav Karti Chidambaram Arun Jaitley
      
Advertisment