राज्यसभा में विपक्ष द्वारा किये हंगामे की कठोर जांच हो: पीयूष गोयल

विपक्ष पर ये गंभीर आरोप लगाते हुए पीयूष गोयल ने मांग रखी कि चेयरमैन को एक स्पेशल कमेटी बनानी चाहिए और राज्यसभा में जिस तरह से हंगामा किया गया है उसकी पूरी जांच होनी चाहिए

author-image
Ritika Shree
New Update
Piyush Goyal

पीयूष गोयल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो चुका है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार को लोकसभा में कोई कामकाज नहीं हुआ. जबकि राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल पारित किया गया. इसके अलावा बीमा कारोबार, राष्ट्रीय भारतीय आयुर्विज्ञान प्रणाली आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग बिल भी राज्यसभा में ही पारित हुए. सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए हंगामे पर अपनी बात रखी. पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष के सांसदों ने सदन के अंदर जिस तरह का आचरण किया है वैसा पहले शायद ही कभी देखा गया हो.

Advertisment

यह भी पढ़ेः विपक्ष ने जाति आधारित जनगणना की मांग की, ओबीसी बिल पास होने पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाया जाए

विपक्ष पर ये गंभीर आरोप लगाते हुए पीयूष गोयल ने मांग रखी कि चेयरमैन को एक स्पेशल कमेटी बनानी चाहिए और राज्यसभा में जिस तरह से हंगामा किया गया है उसकी पूरी जांच होनी चाहिए और मामले में कठोर से कठोर एक्शन होना चाहिए, ताकि आगे चलकर कोई सदस्य सदन का इस तरह अपमान न करे. गोयल की इस मांग के बाद राज्यसभा में वंदे मातरम् का गान किया गया और सदन की कार्यवाही को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. 

यह भी पढ़ेः जामिया के यूजीसी-एचआरडीसी ने शुरू किया ऑनलाइन फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम

पीयूष गोयल ने विपक्षी सांसदों की मार्शल के साथ हाथापाई, दरवाजे का कांच तोड़ना और सदन के अंदर टेबल पर खड़े होकर फाइल लहराने जैसी कई घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया गया कि विपक्ष ने चेयरमैन और संसद का अपमान किया है. इस सत्र में विपक्ष ने कोई शिष्टाचार की बात नहीं की. चेयरमैन की भी बात नहीं सुनी गई. गोयल ने कहा कि जिस तरह से सेक्रेट्री जनरल टेबल टॉप के ऊपर हमला करने की कोशिश की गई, लेडी कांस्टेबल स्टाफ के गले पर चोट मारी गई, इससे पूरे सदन की गरिमा गिरी है. गोयल ने यहां तक कहा कि हमें भी बाहर आने से विपक्ष के मेंबर ने रोका. इस तरह का व्यवहार सदन को और देश को स्वीकार नहीं करना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • पीयूष गोयल ने कहा, इस सत्र में विपक्ष ने कोई शिष्टाचार की बात नहीं की
  • पीयूष गोयल ने मांग रखी कि राज्यसभा में हंगामे की पूरी जांच होनी चाहिए
  • लेडी कांस्टेबल स्टाफ के गले पर चोट मारी गई, इससे पूरे सदन की गरिमा गिरी है

Source : News Nation Bureau

Opposition Piyush Goyal strict inquiry uproar rajya-sabha
      
Advertisment