/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/29/vaccination-32.jpg)
coronavaccination( Photo Credit : news nation)
पांच से 12 वर्ष बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. टीकाकरण में थोड़ी देरी हो सकती है. NTAGI द्वारा COVID19 के खिलाफ 5-12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इस पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बच्चों के टीकाकरण को लेकर बयान दिया कि पांच से 12 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एनटीएजीआई की सिफारिश का इंतजार करेगा. दरअसल कोरोना की नई लहर की आशंका को बीच हाल ही में बड़ा निर्णय लिया गया है. अब 12 वर्ष से छोटे बच्चों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा.
No decision has been taken by NTAGI on vaccinating children between the age group of 5-12 years against COVID19: Sources pic.twitter.com/MdV1Cw4lrP
— ANI (@ANI) April 29, 2022
दो टीकों को इसके लिए चुना गया है. जानकारी के अनुसार 5 से 12 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स और छह से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लेगा. डीसीजीआई ने इनको आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. इसके साथ 12 से ज्यादा आयुवर्ग के लिए की zycov-d दो डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिली है.
दरअसल कोरोना वायरस के पिछली लहर में बच्चों पर ज्यादा गहरा असर नहीं पड़ा था. इस बार नए वेरिएंट एक्सई की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि स्कूल खुलने के बाद इन मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
Source : News Nation Bureau