Advertisment

हैदराबाद को देश की दूसरी राजधानी बनाने के लिए केंद्र के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं है :किशन रेड्डी

किशन रेड्डी ने यहां कहा, ‘‘हैदराबाद को देश की दूसरी राजधानी बनाने के लिए केंद्र सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही उसके साथ कोई चर्चा की गयी

author-image
Sushil Kumar
New Update
जी किशन रेड्डी

जी किशन रेड्डी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को स्पष्ट किया कि केंद्र के पास हैदराबाद को देश की दूसरी राजधानी बनाने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने सवालों के जवाब में यहां पत्रकारों से कहा कि समान नागरिक संहिता लाने पर भी कोई चर्चा नहीं की गयी. किशन रेड्डी ने यहां कहा, ‘‘हैदराबाद को देश की दूसरी राजधानी बनाने के लिए केंद्र सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही उसके साथ कोई चर्चा की गयी.

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य (तेलंगाना) सरकार ने भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं रखा. इस मामले पर केंद्र के किसी भी फोरम पर कोई चर्चा नहीं हुई. साथ ही समान नागरिक संहिता लाने पर भी कोई चर्चा नहीं हुई.’’ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष द्वारा उठाए किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. जम्मू कश्मीर पर उन्होंने कहा कि वहां अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हालात शांतिपूर्ण हैं. 

Source : Bhasha

hyderabad G Kishan Reddy Capital
Advertisment
Advertisment
Advertisment