अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने की अटकलों के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसदों से कहा कि 'हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है।'
टीडीपी प्रमुख ने सांसदों व पार्टी के शीर्ष नेताओं को सतर्क रहने और किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी।
पार्टी के सांसदों के साथ संसद के घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए एक टेलीकांफ्रेंस में नायडू ने फिर से शंका जताई कि बीजेपी उन्हें, उनके बेटे नारा लोकेश व दूसरे टीडीपी नेताओं पर मामला लगाकर निशाना बना सकती है क्योंकि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)से बाहर निकल गए हैं।
टीडीपी प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी दक्षिण भारत में राजनीतिक नेतृत्व को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत टीडीपी का मतलब मजबूत आंध्र प्रदेश है, लेकिन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी व जन सेना का इस्तेमाल कर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।
नायडू ने आरोप लगाया कि 'बीजेपी ने जो तमिलनाडु में किया उसे आंध्र प्रदेश में दोहराकर राज्य को राजनीतिक रूप से अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।'
और पढ़ें: HC से मिली आप विधायकों को राहत, दोबारा सुनवाई करेगा चुनाव आयोग
बीजेपी, वाईएसआर कांग्रेस व जन सेना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए आया हू, साजिश रचने के लिए नहीं। इस बात को तीनों पार्टियों को दिमाग में रखना चाहिए।'
नायडू की टिप्पणी तीनों पार्टियों के टीडीपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को लेकर आई है। इन आरोपों में नायडू व उनके बेटे लोकेश को निशाना बनाया जा रहा है। लोकेश नायडू सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
बीजेपी नेता विष्णु कुमार राजू ने गुरुवार को टीडीपी सरकार पर पट्टीसीमा परियोजना में भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया और नियंत्रक व लेखा महापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला दिया।
और पढ़ें: IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब में युवराज सिंह की फिर हुई वापसी
विधानसभा में नायडू ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि उसी सीएजी ने मोदी सरकार में कई मुद्दों पर गलतियां पाई हैं।
नायडू ने तीनों पार्टियों पर पोलावरम परियोजना में इसी तरह का आरोप लगाने पर निंदा की।
उन्होंने कहा, 'जब हम राजग में थे तो कोई भ्रष्टाचार के आरोप नहीं थे। राजग को छोड़ने के बाद कैसे हम अचानक भ्रष्टाचारी हो गए।'
टीडीपी आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे से इनकार व 2014 में राज्य के विभाजन के समय की गई दूसरी प्रतिबद्धताओं की की मांग को नहीं माने जाने के बाद राजग से बाहर हो गई है।
और पढ़ें: अन्ना ने शुरू किया अनशन, कहा- 42 चिट्ठियों का सरकार ने नहीं दिया जवाब
Source : IANS