जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी में आतंकी हमले के इनपुट के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी से वापस लौटने की सलाह दी गई है. सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी के बाद जम्मू-कश्मीर के सियासी नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई घाटी में मचे भगदड़ पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई इस एडवाइजरी की वजह से यहां भ्रम और अराजकता का का माहौल है.
पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा, ' देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है लेकिन सरकार हमेशा की तरह कश्मीर का इस्तेमाल असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए करेगी. इस कदम के गंभीर नतीजे होंगे और इससे कश्मीरी लोग हाशिये पर चले जाएंगे'
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मरी में जारी एडवाइजरी पर बोले उमर अब्दुल्ला, घाटी में व्याप्त डर के माहौल से निजात नहीं मिलने वाली
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतने की बात करते हैं. फिर, इस तरह की अफवाहें क्यों फैल रही हैं. अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है. लेकिन, आप यह नहीं सोच रहे हैं कि जम्मू और लद्दाख के लोग कहां जाएंगे? हालिया घटनाक्रम के कारण यहां भय का माहौल है। मैंने ऐसी घबराहट कभी नहीं देखी. एक तरफ, गवर्नर साहब कहते हैं कि स्थिति सामान्य है, दूसरी तरफ अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सरकार की एडवाइजरी पर बोले गुलाम नबी आजाद, फैलाया जा रहा है दहशत का माहौल
HIGHLIGHTS
- सरकार की एडवाइजरी पर महबूबा का हमला
- जम्मू-कश्मीर में भ्रम और दहशत का महौल- महबूबा
- सरकार ने रोकी अमरनाथ यात्रा, पर्यटकों से लौटने को कहा
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो