भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि झारखण्ड में मिनी फूड पार्कों के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं और यदि राज्य की ओर से इसके प्रस्ताव मिलते हैं तो उन्हें भारत सरकार की ओर से अविलंब स्वीकृति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री पटेल ने यह बात गुरुवार को रांची में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार द्वारा सौंपे गये एक मांग मंत्र के जवाब में कही। पोद्दार ने केंद्रीय मंत्री को सौंपे गये मांग पत्र में झारखण्ड में मेगा फूड पार्क की स्थापना का अनुरोध किया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में स्थापित मेगा फूड पार्क बंद हो गया है और इसके प्रमोटर्स का लोन एकाउंट एनपीए हो चुका है। अत: अब भारत सरकार नये सिरे से किसान सम्पदा योजना के तहत झारखण्ड में नये सिरे से प्रक्रिया आरंभ करे। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित एग्रीकल्चर फंड से इसका वित्त पोषण किया जा सकता है।
राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को रांची में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। वह शुक्रवार को देवघर और गिरिडीह जायंगे। जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन पर वह गिरिडीह में एनआइसी से राज्य के सभी जिलों के कार्यपालक अभियंता से जुडेंगे और जल जीवन मिशन योजना में आ रही समस्याओं और समाधान पर बात करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS