New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/08/40-Salma_Ansariapr8.jpg)
तलाक़, तलाक़, तलाक़ कहने भर से नही होता तलाक़, सलमा अंसारी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तलाक़, तलाक़, तलाक़ कहने भर से नही होता तलाक़, सलमा अंसारी
तीन तलाक को लेकर देशभर में चल रही चर्चा के बीच शनिवार को उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने कहा कि सिर्फ तीन बार तलाक कह देने भर से तलाक नहीं होता।
सलमा अंसारी ने मुस्लिम महिलाओं से इस्लाम पर मौलवियों पर भरोसा करने के बजाय खुद कुरान का अच्छी तरह अध्ययन करने की अपील की।
अलीगढ़ अल-नूर चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा संचालित चाचा नेहरू मदरसे में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं सलमा अंसारी ने कहा, 'मौलाना जो भी कह देते हैं, आप उसे सच मान लेते हैं। आप अरबी भाषा में कुरान पढ़ते हैं, लेकिन कभी उसका अनुवाद नहीं पढ़ते।'
अन्य समुदायों के मुकाबले मुसलमानों में तलाक की दर कम: AIMPLB
उन्होंने कहा, 'महिलाओं को भी कुरान का अध्ययन करना चाहिए, उस पर चिंतन करना चाहिए और शरिया में क्या कहा गया है उसकी जानकारी लेनी चाहिए, न कि किसी के भी कहे को आंख मूंदकर विश्वास कर लेना चाहिए।'
सलमा अंसारी ने कहा, 'किसी के तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह भर देने से विवाह संबंध टूट नहीं सकते।' मुस्लिम समुदाय में विवाह खत्म करने के लिए प्रचलित तीन तलाक की प्रथा को इस समय सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है।
राजनीतिक दलों के घोषणापत्र महज कागजी दस्तावेज, कानून बनाकर जवाबदेही तय करने की जरूरत: CJI
Source : News State Beureau