logo-image

वैदिक पूजन के साथ राम मंदिर का निर्माण के लिए नींव भराई का काम शुरू

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है. सोमवार को वैदिक पूजन के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भरने का काम शुरू हो गया है.

Updated on: 15 Mar 2021, 10:50 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण (Ayodhya Ram Mandir Construction) कार्य में तेजी आ गई है. सोमवार को वैदिक पूजन के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भरने का काम शुरू हो गया है. 15 मार्च, सोमवार को प्रात:काल शुभ मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि (Shree Ram Janmbhoomi) स्थल पर वैदिक पूजन का काम शुरू किया गया. इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. राम मंदिर निर्माण हेतु नींव भराई की जानकारी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट कर दी है.