पूरा विश्व आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में सच्चाई को जानता है: भारत

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में सच्चाई को जानता है. भारत-अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान और सीमा पार से आतंकवाद का जिक्र किये जाने पर पाकिस्

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में सच्चाई को जानता है. भारत-अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान और सीमा पार से आतंकवाद का जिक्र किये जाने पर पाकिस्

author-image
Sushil Kumar
New Update
demo photo

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में सच्चाई को जानता है. भारत-अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में पाकिस्तान और सीमा पार से आतंकवाद का जिक्र किये जाने पर पाकिस्तान की आपत्ति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने यह बात कही. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जो देश ‘‘संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित, अधिकतम संख्या में आतंकवादियों’’ को पनाह देता है, उसे खुद को पीड़ित बताने का प्रयास कभी नहीं करना चाहिए. उन्होंने भारत-अमेरिका संयुक्त बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘पूरा विश्व आतंकवाद का समर्थन करने में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में सच्चाई को जानता है.’’

Advertisment

भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान में सभी रूपों में सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की थी और पाकिस्तान से कहा था कि वह यह सुनिश्चित करने के लिये तत्काल, सतत और अपरिवर्तनीय कदम उठाए कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिये नहीं होगा. पाकिस्तान ने बुधवार को संयुक्त बयान में अपने देश का जिक्र किए जाने को ‘‘अवांछित’’ करार दिया था. विदेश कार्यालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, ‘‘संयुक्त बयान में हम पाकिस्तान के जिक्र को अवांछित एवं भ्रमित करने वाला करार देते हुए खारिज करते हैं.’’ 

Source : Bhasha

INDIA pakistan Terrorism World
      
Advertisment