चीन की धोखेबाजी की निंदा कर रही है पूरी दुनिया : शेखावत

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि चीन की धोखेबाजी की हरकतों की निंदा पूरे विश्व में हो रही है. उन्होंने कहा, 'चीन की धोखेबाजी की हरकतों की निंदा पूरे विश्व में हो रही है.

author-image
nitu pandey
New Update
gajnedrea singh

चीन की धोखेबाजी की निंदा कर रही है पूरी दुनिया : शेखावत( Photo Credit : फाइल फोटो)

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि चीन की धोखेबाजी की हरकतों की निंदा पूरे विश्व में हो रही है. उन्होंने कहा, 'चीन की धोखेबाजी की हरकतों की निंदा पूरे विश्व में हो रही है. यह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छे राजनायिक सम्बन्धों का नतीजा है जिसके चलते पहले पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद के भी दाँत हमने खट्टे किये हैं.'

Advertisment

शेखावत ने कहा कि भारत की 139 करोड़ जनता चीन को जवाब दो मिनट में दे सकती है और लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार स्वयमेव चालू कर दिया है. शेखावत राजस्थान भाजपा के स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों (महापौर, उपमहापौर, सभापति, उपसभापति, पूर्व अध्यक्ष एवं समितियों के अध्यक्षों) से डिजिटल संवाद कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें:देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500000 के करीब, महाराष्ट्र में 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमित

उन्होंने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण व मुकाबला करने में पूरी दुनिया में अग्रणी स्थान कायम किया है जिससे इस महामारी का प्रकोप अन्य देशों के मुकाबले भारत में कम हुआ है. 

Source : News Nation Bureau

Galwan Clash Union Minister Gajendra Singh Shekhawat china
      
Advertisment