व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के लिए 27 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता का किया ऐलान

व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के लिए 27 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता का किया ऐलान

व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के लिए 27 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता का किया ऐलान

author-image
IANS
New Update
The White

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिका यूक्रेन को 27 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता का अतिरिक्त पैकेज देगा।

Advertisment

रक्षा विभाग द्वारा जारी एक फैक्टशीट के अनुसार, सहायता के नए दौर में चार हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स (हिमार्स) और हिमार्स के लिए अतिरिक्त गोला-बारूद, चार कमांड पोस्ट वाहन, 105एमएम गोला-बारूद के 36,000 राउंड, 3,000 एंटी-आर्मर शामिल हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि हथियारों के साथ-साथ 580 फीनिक्स घोस्ट सामरिक मानव रहित हवाई प्रणाली भी दी जाएगी।

पैकेज का हिस्सा, कुल 17.5 डॉलर है, जिसे राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा सीधे राष्ट्रपति ड्रॉडाउन अथॉरिटी (पीडीए) के तहत अनुमोदित किया जाएगा। वहीं, पेंटागन ने कहा, शेष 9.5 करोड़ डॉलर रक्षा विभाग के नेतृत्व वाले यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल (यूएसएआई) से आ रहे हैं। जबकि पीडीए द्वारा अनुमोदित हथियार सीधे मौजूदा पेंटागन स्टॉक से लिए जाते हैं, यूएसएआई एक प्राधिकरण है जिसके तहत अमेरिकी सरकार अनुबंधों के माध्यम से उद्योग से हथियार खरीदती है।

फैक्टशीट के अनुसार, नया घोषित पैकेज, बाइडेन प्रशासन की शुरुआत के बाद से यूक्रेन के लिए सुरक्षा सहायता की कुल अमेरिकी प्रतिबद्धता को लगभग 8.2 अरब डॉलर तक ले आया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment