/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/26/vikram-lander-78.jpg)
शिवशक्ति नाम से जाना जाएगा विक्रम लैंडर के उतरने का स्थान( Photo Credit : ANI)
PM Modi address at Mission Control Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु स्थित इसरो के टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेवर्क मिशन कंट्रोल सेंटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, "आप जानते हैं कि स्पेश मिसन्स के टच डाउन पोइंट को एक नाम दिए जाने की वैज्ञानिक परंपरा है. चंद्रमा के जिस हिस्से पर हमारा चंद्रयान उतरा है, भारत ने उस स्थान के भी नामकरण का फैसला लिया है." पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, "जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस प्वाइंट को 'शिवशक्ति' के नाम से जाना जाएगा."
#WATCH | The spot where Chandrayaan-3’s moon lander landed, that point will be known as ‘Shivshakti’, announces Prime Minister Narendra Modi at ISRO Telemetry Tracking & Command Network Mission Control Complex in Bengaluru pic.twitter.com/1zCeP9du8I
— ANI (@ANI) August 26, 2023
23 अगस्त को भी मिली पहचान
यही नहीं पीएम मोदी ने 23 अगस्त को भी एक विशेष दिन के रूप में मनाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, "23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उसदिन को अब 'हिंदुस्तान नेशनल्स स्पेस डे' के रूप में मनाएगा.
#WATCH | "On 23rd August, India hoisted flag on the Moon. From now onwards, that day will be known as National Space Day in India", says PM Modi pic.twitter.com/K16gbmUT2T
— ANI (@ANI) August 26, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, "चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पद चिन्ह छोड़े हैं, वो प्वाइंट अब तिरंगा कहलाएगा. ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती, अगर दृण इच्छाशक्ति हो तो सफलता मिलकर ही रहती है."
#WATCH | Karnataka | Prime Minister Narendra Modi says, "The spot on the lunar surface where the Chandrayaan-2 left its footprints will be known as 'Tiranga'. This will be an inspiration for every effort made by India. it will remind us any failure is not final..." pic.twitter.com/Ubk0IkXVXL
— ANI (@ANI) August 26, 2023
Source : News Nation Bureau