logo-image

ओबीसी उप-वर्गीकरण आयोग का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा

ओबीसी उप-वर्गीकरण आयोग का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा

Updated on: 14 Jul 2021, 07:40 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के भीतर उप-वर्गीकरण से जुड़े मुद्दों पर गौर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत गठित आयोग के कार्यकाल में 31 जुलाई 2021 से आगे 6 महीने के लिए और 31 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहने वाले 11वें विस्तार को मंजूरी दे दी है।

संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत गठित आयोग के कार्यकाल का यह 11वां विस्तार है।

इस आयोग के कार्यकाल और इसके संदर्भ की शर्तों में प्रस्तावित विस्तार इसे विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग के उप-वर्गीकरण से जुड़े मुद्दों पर एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगा।

कार्यान्वयन संबंधी कार्यक्रम की बात करें तो प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी की बैठक के बाद जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है, इस आयोग के कार्यकाल को 31 जुलाई 2021 से आगे और 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाने संबंधी आदेश को राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अधिसूचित किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.