भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) की आधिकारिक वेबसाइट अब जल्द ही नए डिजाइन में देखने को मिलेगी. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री की वेबसाइट में बदलाव किए जाने को लेकर प्रस्ताव मांगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने एजेंसियों से प्रधानमंत्री की वेबसाइट के पेज में जो बदलाव किए जाने का प्रस्ताव रखा है, उसमें डिजाइन में बदलाव और भाषाओं की संख्या को बढ़ाया जाना शामिल है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से भी खतरनाक वायरसों के लिए रहें तैयार, भारत के खिलाफ दो दुश्मनों ने मिलाया हाथ
सरकार इस वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए कंपनी की तलाश कर रही है. हालांकि इसके लिए नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने भी एक प्रपोजल तैयार किया है. डॉक्यूमेंट के मुताबिक, प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट की नई डिजाइन को इस कदर बनाना होगा, जिससे लोगों के लिए आसानी हो. इसके अलावा प्रधानमंत्री की बातों को देसी और विदेशी भाषाओं में भी जारी किया जा सके.
सरकार के प्रस्ताव के अनुसार, प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट अब संयुक्त राष्ट्र की 6 आधिकारिक भाषाओं और 22 भारतीय भाषाओं में दिखाई देगी. अब तक प्रधानमंत्री की वेबसाइट को 12 भाषाओं में पढ़ा जा सकता था. वेबसाइड में जिन जिन भाषाओं को शामिल किया जाना है, उनमें संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक 6 भाषाएं अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, रूसी और स्पेनिश शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कोरोना का असर, केंद्र ने जारी की यह एडवाइजरी
इसके अलावा जिन 22 भारतीय भाषाओं को वेबसाइट में शामिल किया जाएगा, उनमें हिंदी के अलावा उर्दू, संस्कृत, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड, मणिपुरी, संथली, मैथली, तमिल, तेलुगु, ओरिया, असमी, बंगाली, बोडो, डोगरी, पंजाबी, कश्मीरी, सिंधि और नेपाली भाषा शामिल हैं. इन भाषाओं को चुनने के लिए नई वेबसाइट में एक ऑप्शन होगा, जिस पर क्लिक करने पर भाषाओं का चयन करने का ऑप्शन होगा.