/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/14/pm-modi-dd-54.jpg)
पीएम मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में जुटे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को शुक्रिया अदा करने के लिये कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने अपने साहसी अग्रिम पंक्ति पर काम करने वाले जांबाजों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जंग छेड़ी है और उन्होंने कई मरीजों की देखभाल कर उन्हें स्वस्थ किया है.
उन्होंने कहा, 'वे शानदार हैं. भारत उनकी और उनके परिवार की सराहना करता है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने हमेशा देश को सुरक्षित रखा है. आपदा के समय भी वे लोगों की मदद के लिये मौजूद रहते हैं.
I welcome the announcements by the Chief of Defence Staff today. India has waged a strong fight against COVID-19 due to courageous frontline warriors who have cared and cured many. They are spectacular. India applauds them and their families. https://t.co/IeKb7qZYwI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2020
उन्होंने कहा, 'हमारे सशस्त्र बल अब खास अंदाज में देश को कोविड-19 से मुक्त करने के लिये अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को शुक्रिया अदा कर रहे हैं.'
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, ये 5 राज्य अब इस योजना का उठा सकेंगे लाभ>
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात चिकित्सकों, अन्य स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों जैसे लाखों लोगों का देश के सशस्त्र बल रविवार को भव्य तरीके से आभार प्रकट करेंगे. इसके तहत, लड़ाकू विमान ‘फ्लाई-पास्ट’ करेंगे, सेना के बैंड बजाए जाएंगे, नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों के इलाज में जुटे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे और नौसेना के जहाजों को प्रकाशमान किया जाएगा. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की.
CDS चीफ बिपिन रावत ने कोरोना वॉरियर्स को कहा थैक्यू, फिर कही ये अहम बातें
Source : Bhasha