केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का पता बताने वाले को इस गांव के लोग देंगे 15000 रुपये, जानिए वजह

हरिवंशपुर गांव के स्थानीय लोगों ने पोस्टर, तख्ती और बैनर पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का पता बताने वाले को 15000 रुपये और उनके स्थानीय विधायक का पता बताने वाले को 5000 रुपये का ईनाम देने का ऐलान कर दिया है.

हरिवंशपुर गांव के स्थानीय लोगों ने पोस्टर, तख्ती और बैनर पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का पता बताने वाले को 15000 रुपये और उनके स्थानीय विधायक का पता बताने वाले को 5000 रुपये का ईनाम देने का ऐलान कर दिया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का पता बताने वाले को इस गांव के लोग देंगे 15000 रुपये, जानिए वजह

बिहार के वैशाली जिले में हरिवंशपुर गांव के स्थानीय लोगों ने पोस्टर, तख्ती और बैनर पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का पता बताने वाले को 15000 रुपये और उनके स्थानीय विधायक का पता बताने वाले को 5000 रुपये का ईनाम देने का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिहार में फैले चमकी बुखार के चलते इस गांव में 7 बच्चों की मौत हो गई, लेकिन अब तक कोई भी सांसद या विधायक इस गांव के लोगों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा. आपको बता दें कि लगभग एक महीने से बिहार में चमकी बुखार के चलते अब तक 150 से भी ज्यादा बच्चों ने अपनी जान गवां दी है लेकिन प्रशासन ने अबतक इस बुखार से निपटने का कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया है.

Advertisment

आपको बता दें कि शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. पासवान ने बिहार विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी राम विलास पासवान के साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा, गरीब छात्रों को मिलेगी 100 फीसदी स्कॉलरशिप

नामांकन दाखिल करने के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर कर दी थी. आपको बता दें कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी सुप्रीमों रामविलास पासवान के साथ उनके राज्यसभा के नामांकन के लिए गए थे. वहां पहुंचते ही मीडियाकर्मियों ने नीतीश कुमार को देखकर सवालों की झड़ी लगा दी. वहां मौजूद कैमरों के फ्लैश अचानक से नीतीश कुमार की ओर घूम गए. पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से बिहार में चमकी नामक बीमारी से हो रहे बच्चों की मौतों पर सवाल पूछ लिए. जिससे नाराज नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बोल दिया कि आपकी जगह यहां नहीं है इतना सुनते ही मार्शलों ने पत्रकारों को बाहर निकाल दिया. 

यह भी पढ़ें-2009 स्विस विमान खरीद मामले में संजय भंडारी समेत कई वायुसेना अधिकारी नामजद 

HIGHLIGHTS

  • बिहार के इस गांव के लोगों ने रखा ईनाम
  • केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का पता देने वाले को ईनाम
  • इस गांव में चमकी बुखार के चलते हुई 7 बच्चों की मौत
Union Minister Ram Vilas Paswan Villagers reward on Person who tell about Ram Vilas Paswan Villagers announce 15000 for person who addressed Ram Vilas Paswan
      
Advertisment