अमेरिका तूफान 'माइकल' से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. तूफान ने जॉर्जिया से वर्जीनिया तक बड़ी तबाही मचाई है. घर, दुकानें और कृषि भूमि जलमग्न हो गई हैं. सीएनएन की शनिवार की खबर के मुताबिक, 10 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. खोज एवं बचाव कार्य जारी रहने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रशासक ब्रॉक लोंग ने शुक्रवार को कहा, 'मुझे लगता है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हम मलबा हटा रहे हैं.' कुल 17 मृतकों में से फ्लोरिडा के आठ, वर्जीनिया के पांच, नॉर्थ कैरोलिना के तीन और जॉर्जिया से एक है.
Source : IANS