/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/24/the-newly-9838.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
लालू प्रसाद यादव ने वर्षो पहले जब बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसी बनाने की घोषणा की थी तो काफी विवाद हुआ था। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए राजस्थान के मंत्री ने कहा है कि वे अपने गांवों की सड़कें कैटरीना कैफ के गाल जैसी खूबसूरत बनाएंगे।
राजस्थान के नवनिर्मित राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने यह विवादित बयान दिया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अधिकारी से कहते दिख रहे हैं कि उनके गांवों में सड़कें कैटरीना कैफ के गालों की तरह होनी चाहिए।
शुरुआत में मंत्री ने अधिकारी से कहा कि सड़कों का निर्माण हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकना होना चाहिए। हालांकि इसके तुरंत बाद ही उन्हें खुद एहसास हुआ कि हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गई हैं।
फिर उन्होंने जनता से पूछा कि इन दिनों कौन सी अभिनेत्री धूम मचा रही है और फिर जनता के बीच से कैटरीना कैफ का नाम सामने आया।
मंत्री ने कहा कि उनके क्षेत्र में कैटरीना कैफ के गालों की तरह सड़कें विकसित की जाए।
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र सिंह गुढ़ा को रविवार को हुए कैबिनेट विस्तार में राज्य मंत्री बनाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS