अमित शाह का पलटवार, राहुल गांधी इतिहास भूले, आपातकाल उनकी पार्टी की धरोहर

संविधान की हार वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या उसी समय हो गई थी जब कांग्रेस ने जेडीएस को मौकापरस्त ऑफर राजनीतिक फायदे के लिये दिया था।

संविधान की हार वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या उसी समय हो गई थी जब कांग्रेस ने जेडीएस को मौकापरस्त ऑफर राजनीतिक फायदे के लिये दिया था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमित शाह का पलटवार, राहुल गांधी इतिहास भूले, आपातकाल उनकी पार्टी की धरोहर

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

संविधान की हार वाले बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र की हत्या उसी समय हो गई थी जब कांग्रेस ने जेडीएस को मौकापरस्त ऑफर राजनीतिक फायदे के लिये दिया था।

Advertisment

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी शायद अपनी पार्टी का स्वर्णिम इतिहास को भूल गए हैं।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, 'आपातकाल राहुल गांधी की पार्टी की धरोहर है, जिसमें 356 का दुरुपयोग किया गया और प्रेस, कोर्ट नागरिकों के अधिकरों को खत्म कर दिया गयता था।'

उन्होंने राहुल गांधी से पूछा है, 'किसके पास जनमत है? जनमत बीजेपी के पास है।'

अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस को 78 सीटें मिली हैं, जिसके अपने मुख्यमंत्री बड़े अंतर से हार गए। जेडीएस जो सिर्फ 37 सीटें जीती है और कई जगहों पर जमानत भी खो चुकी है।'

उन्होंने कहा कि लोग इस बात को समझते हैं।

अमित शाह ने कहा, 'लोकतंत्र की हत्या उस क्षण होती है जब कांग्रेस मायूस कांग्रेस जेडीएस के साथ मौकापरस्त ऑफर देती है, वो भी कर्नाटक के हित में नहीं बल्कि अपने राजनीतिक फायदे के लिये।'

और पढ़ें: कर्नाटक में सरकार बनाने की तर्कहीन जिद संविधान का माखौल: राहुल गांधी

कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल वजुभाई वाला के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के शपथ का निमंत्रण देने का कांग्रेस ने विरोध करते हुए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

जिस पर राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा है, 'संख्या न होने का बावजूद भी बीजेपी का कर्नाटक में सरकार बनाने की तर्कहीन जिद संविधान का माखौल है।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'इस सुबह जब बीजेपी राज्य में सत्ता हथिया कर अपनी जीत का जश्न मना रही होगी उस समय देश संविधान की हार का मातम मनाएगा।'

और पढ़ें: पश्चिम बंगाल पंचायत चुुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi amit shah
      
Advertisment