ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। 4 बदमाशों ने तमंचे के बल पर जन सुविधा केंद्र में घुसकर संचालक से 30 हजार की नकदी लूट ली। लूट करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लूटपाट की यह घटना जन सुविधा केंद्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना में आर्यन जन सेवा केंद्र हैं, जिसका संचालन संतोष करता है। 1 अप्रैल को संतोष जन सेवा केंद्र पर बैठा हुआ था, तभी रात को करीब 8:10 पर कुछ अज्ञात लोग जन सेवा केंद्र के अंदर प्रवेश करते हैं। इन लोगों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। एक बदमाश संचालक के पास पहुंचता है, उससे तमंचा सटाकर काउंटर में रखे कैश को देने के लिए कहता है। एक और बदमाश उसको तमंचा दिखाता है और काउंटर में रखा हुआ सारा कैश लेकर वे लोग फरार हो जाते हैं।
लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से चार बदमाश जन सुविधा केंद्र में अंदर प्रवेश करते हैं और तमंचे के बल पर कैस लूट कर मौके से फरार हो जाते हैं। महज 39 सेकेंड के अंदर ही उन लोगों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि एक जन सुविधा केंद्र पर चार बदमाशों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उनकी पहचान की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS