भूमध्य सागर में ब्रिटेन का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

भूमध्य सागर में ब्रिटेन का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

भूमध्य सागर में ब्रिटेन का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

author-image
IANS
New Update
The Joint

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

देश के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एक ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान भूमध्य सागर में नियमित ऑपरेशन के दौरान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Advertisment

मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पायलट को निकाल लिया गया था और शाही नौसेना के विमानवाहक पोत एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के पास सुरक्षित लौट आया था।

यह घटना अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में सुबह 10 बजे हुई।

बीबीसी ने बताया, जांच शुरू हो गई है और संभावित तकनीकी या मानवीय त्रुटि पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विमानवाहक पोत पर आठ ब्रिटिश एफ-35 जेट और यूएस मरीन कॉर्प्स के 12 विमान हैं।

बीबीसी के अनुसार, सुपरसोनिक लड़ाकू विमान, जिनकी कीमत 9.2 करोड़ पाउंड (करीब 12.4 करोड़ डॉलर) है और जिनका निर्माण अमेरिकी फर्म लॉकहीड मार्टिन ने किया है, नॉरफॉक में आरएएफ मार्हम पर आधारित हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment