मणिपुर में उग्रवादियों ने ट्रकों पर किया हमला

मणिपुर में संदिग्ध जनजातीय उग्रवादियों ने हमला कर 20 ट्रक लूट लिए और एक ड्राइवर का अपहरण कर लिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मणिपुर में उग्रवादियों ने ट्रकों पर किया हमला

फाइल फोटो

मणिपुर में संदिग्ध जनजातीय उग्रवादियों ने हमला कर 20 ट्रक लूट लिए और एक ड्राइवर का अपहरण कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये ट्रक शुक्रवार को असम से इम्फाल जा रहे थे कि तभी माकू ब्रिज पर यह घटना हुई। उग्रवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

Advertisment

उन्होंने एक चालक को बंधक बना लिया और अन्य ड्राइवर और सफाईकर्मी को बुरी तरह पीटा। हमलावर नकदी और कई मोबाइल लेकर फरार हो गए। हालांकि, उन्होंने ट्रकों के अन्य सामानों को हाथ नहीं लगाया। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

इससे पहले मणिपुर के खुदेंगथापी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर आईईडी (IED) विस्फोट कर दी थी। इस धमाके में 3 जवान घायल हो गए थे। मणिपुर के तेंगनौपल जिले में आतंकियों ने आईईडी (IED)विस्फोट किया था जिसमें क्षेत्रीय सेना के दो जवानों की मौत हो गयी थी और कई जवान घायल हो गए थे।

यह क्षेत्र भारत-म्यांमार सीमा से 23 किमी दूर स्थित है और मोरेह पुलिस थाना क्षेत्र के दायरे में आता है।

Source : News Nation Bureau

The insurgent robbed the truck Manipur extremist manipur Extremist
      
Advertisment