तबलीगी जमात की वजह से भारत में पसरा कोरोना, मरीजों की संख्या पहुंची 2547, 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले बढ़े

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 478 केस सामने आ चुके हैं.

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 478 केस सामने आ चुके हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona

24 घंटे में सामने आए 478 केस( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 478 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना के टोटल नंबर  2547  पहुंच गया है.

Advertisment

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 478 कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. जो कि अबतक का रिकॉर्ड है. देश में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 2547 पहुंचा. जिसमें 162 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 62 लोगों की मौत हुई है. 

संबंधित सरकारों की ओर से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में रात 8.30 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़े इस प्रकार हैं :-

STATE/UTCONFIRMEDACTIVERECOVEREDDEATH
अंडमान निकोबार10000
आंध्र प्रदेश161 1581
अरुणाचल प्रदेश1100
असम202000
बिहार29 27
चंडीगढ़181800
छत्तीसगढ़9630
दिल्ली38437165
गोवा6600
गुजरात9577108
हरियाणा583127
 हिमाचल प्रदेश6312
जम्मू- कश्मीर757032
झारखंड2200
कर्नाटक128114113
 केरल295291422
लद्दाख131030
 मध्य प्रदेश12912108
महाराष्ट्र4904145026
मणिपुर2200
मिजोरम1100
ओडिशा9720
 पुडुचेरी4400
पंजाब534715
राजस्थान16816531
तमिलनाडु41140461
तेलंगाना2291863211
उत्तराखंड10821
उत्तर प्रदेश172153172
 पश्चिम बंगाल534436

इसे भी पढ़ें:जेपी नड्डा का सोनिया गांधी पर निशाना, कहा- आंखों पर राष्ट्र विरोध की पट्टी बंधी है, क्योंकि...

बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दुनिया भर में अबतक 10 लाख से ऊपर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में अकेले दो लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. जबकि इटली और स्पेन भी एक लाख से ऊपर कोरोना केस में पहुंच गया है. 

Source : News Nation Bureau

covid19 INDIA coronavirus corona-in-india
Advertisment