तबलीगी जमात की वजह से भारत में पसरा कोरोना, मरीजों की संख्या पहुंची 2547, 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले बढ़े

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 478 केस सामने आ चुके हैं.

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 478 केस सामने आ चुके हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona

24 घंटे में सामने आए 478 केस( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 478 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना के टोटल नंबर  2547  पहुंच गया है.

Advertisment

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 478 कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. जो कि अबतक का रिकॉर्ड है. देश में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 2547 पहुंचा. जिसमें 162 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 62 लोगों की मौत हुई है. 

संबंधित सरकारों की ओर से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में रात 8.30 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों के आंकड़े इस प्रकार हैं :-

STATE/UT CONFIRMED ACTIVE RECOVERED DEATH
अंडमान निकोबार 10 0 0 0
आंध्र प्रदेश 161  158 1
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0 0
असम 20 20 0 0
बिहार 29  27
चंडीगढ़ 18 18 0 0
छत्तीसगढ़ 9 6 3 0
दिल्ली 384 371 6 5
गोवा 6 6 0 0
गुजरात 95 77 10 8
हरियाणा 58 31 27
 हिमाचल प्रदेश 6 3 1 2
जम्मू- कश्मीर 75 70 3 2
झारखंड 2 2 0 0
कर्नाटक 128 114 11 3
 केरल 295 291 42 2
लद्दाख 13 10 3 0
 मध्य प्रदेश 129 121 0 8
महाराष्ट्र 490 414 50 26
मणिपुर 2 2 0 0
मिजोरम 1 1 0 0
ओडिशा 9 7 2 0
 पुडुचेरी 4 4 0 0
पंजाब 53 47 1 5
राजस्थान 168 165 3 1
तमिलनाडु 411 404 6 1
तेलंगाना 229 186 32 11
उत्तराखंड 10 8 2 1
उत्तर प्रदेश 172 153 17 2
 पश्चिम बंगाल 53 44 3 6

इसे भी पढ़ें:जेपी नड्डा का सोनिया गांधी पर निशाना, कहा- आंखों पर राष्ट्र विरोध की पट्टी बंधी है, क्योंकि...

बता दें कि भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दुनिया भर में अबतक 10 लाख से ऊपर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसमें 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में अकेले दो लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. जबकि इटली और स्पेन भी एक लाख से ऊपर कोरोना केस में पहुंच गया है. 

Source : News Nation Bureau

INDIA corona-in-india coronavirus covid19
      
Advertisment