Advertisment

जब खली ने लिया बदला, एकेडमी में तोड़फोड़ करने वाले को जमकर धुना (Video)

खली अपने साथ एक रॉड लेकर पहुंचे थे। होटल के कमरे का दरवाज़ा खुलते ही खली ने ब्रूडी स्टील की जमकर पिटाई की।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
जब खली ने लिया बदला, एकेडमी में तोड़फोड़ करने वाले को जमकर धुना (Video)

होटल में घुसते ही खली ने ब्रूडी को जमकर पीटना शुरु कर दिया

Advertisment

8 सितंबर को द ग्रेट खली की जलंधर स्थित रेसलिंग एकेडमी में तोड़ फोड़ करने वालों को खली ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। तोड़-फोड़ करने वाला विदेशी पहलवान ब्रूडी स्टील चंडीगढ़ में एक होटल में अपने साथियों के साथ रुका हुआ था। खली को जब इस बात की जानकारी मिली तो चंडीगढ़ स्थित उस होटल में पहुंच गए। खली अपने साथ एक रॉड लेकर पहुंचे थे। होटल के कमरे का दरवाज़ा खुलते ही खली ने ब्रूडी स्टील की जमकर पिटाई की।

खली ने ब्रूडी के अलावा उसके साथी की भी जमकर पिटाई की। ग्रेट खली ने पिछले ही साल 2014 में WWE से वापस आकर इस एकेडमी को खोला था।

ब्रूडी ने 8 सितंबर की शाम खली के रेसलिंग एकेडमी में पहुंच कर पोस्टर फाड़ने के अलावा वहां मौजूद कर्मचारियों और महिलाओं से भी बदसलूकी की थी। ग्रेट खली WWE में अंडरटेकर, केन, जॉन सीना और मार्क हेनरी जैसे कई बड़े रेसलर्स को धूल चटा चुके हैं।

Source : News Nation Bureau

WRESTLING Brudy Steel The Great Khali
Advertisment
Advertisment
Advertisment