/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/21/khali-rahul-73.jpg)
khali rahul( Photo Credit : social media)
मशहूर WWE रेसलर 'द ग्रेट खली' ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जुमला बताया है. खली ने गांधी को सियासी दाव से जुबानी पटखनी देते हुए बोला कि, वह कई बार असफल हो चुके हैं, उन्हें नहीं पता है कि, क्या करना है? मालूम हो कि, पूर्व WWE रेसलर 'द ग्रेट खली' उर्फ दलीप सिंह राणा कुछ वक्त पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. लिहाजा देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के बीच रविवार को उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है.
खली ने कहा कि, “जब राहुल पूरी तरह से विफल हो गए, तो कांग्रेस ने खड़गे को पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया. चूंकि गांधी विफल हो गए हैं, इसलिए खड़गे को अपमान का सामना करने के लिए आगे लाया गया है.'' देखिए वीडियो...
#WATCH | Barmer, Rajasthan | Wrestler & BJP leader Dalip Singh Rana, popularly known as The Great Khali says, "What PM Modi has done, the rich won't get it. What the rich and Congress leaders understand is that only if the money is transferred to their account, then only they… pic.twitter.com/fwA0E4jTND
— ANI (@ANI) April 21, 2024
उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि, "पीएम मोदी ने ऐसे काम किए हैं जिनके बारे में लोगों ने सोचा नहीं होगा, उन्होंने जो किया है वह केवल वही कर सकता है जिसने गरीबी देखी है."
गौरतलब है कि, साल 2000 में कुश्ती में पेशेवर शुरुआत करने वाले खली एक समय वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में द अंडरटेकर, केन और जॉन सीना के साथ एक प्रमुख चेहरा थे. उन्होंने कुश्ती में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खूब नाम और पैसा कमाया. हालांकि आजकल वो सियासी मैदान में विपक्ष को पटखनी दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau