संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने मंगलवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मंगलवार को सुबह 11 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा जाएगा. वहीं संसद सत्र को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल भी अपने-अपने एजेंडे को बैठक में रख सकते हैं जिन पर वो सत्र के दौरान चर्चा कराना चाहते हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मंगलवार को सुबह 11 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा जाएगा. वहीं संसद सत्र को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल भी अपने-अपने एजेंडे को बैठक में रख सकते हैं जिन पर वो सत्र के दौरान चर्चा कराना चाहते हैं.

author-image
IANS
New Update
Winter Session

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मंगलवार को सुबह 11 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा जाएगा. वहीं संसद सत्र को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल भी अपने-अपने एजेंडे को बैठक में रख सकते हैं जिन पर वो सत्र के दौरान चर्चा कराना चाहते हैं.

Advertisment

गौरतलब है कि, संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार, सात दिसंबर से शुरू होने जा रहा है और इसके 29 दिसंबर तक चलने की संभावना है. सत्र के 23 दिनों के दौरान सदन की 17 बैठकें होंगी. सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सभी दलों को इस सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित किया है. बैठक के लिए संसद के दोनों सदनों - लोक सभा और राज्य सभा में सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को आमंत्रित किया गया है. यह सत्र हंगामेंदार रहने की उम्मीद हैं.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

parliament government called an all-party meeting
      
Advertisment