ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर बीते लगभग 50 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। किसानों को और धीरे-धीरे पॉलिटिकल पार्टियों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने भी आज किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए बोला की किसान और मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। क्या इस तरीके से भारत विश्व गुरु बन पाएगा? साथ में मैंने प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों से कहा कि किसानों के साथ अन्याय ना करें। आप भी किसी ना किसी किसान परिवार से आते होंगे। किसानों की परिवार की पीड़ा क्या होती है उसे आप भली-भांति वाकिफ होंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अडानी का नाम लेकर सरकार की आलोचना की।
संजय सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भाजपा वाले मुसलमान और हिंदू के जाल में फंसा लेते हैं। जाति के नाम पर फंसा लेते हैं। उनकी धर्म और जाति की दुकानें बंद कर दो तब हालात सुधरेंगे। किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 50 दिनों से यहां धरने पर बैठे हुए हैं आसपास के क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन किसानों को मिल रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS