मृतक हितेन्द्र का परिवार 6 महीने से काट रहा पीएमओ के चक्कर, प्रियंका ने लिखा पीएम को पत्र

मृतक हितेन्द्र का परिवार 6 महीने से काट रहा पीएमओ के चक्कर, प्रियंका ने लिखा पीएम को पत्र

मृतक हितेन्द्र का परिवार 6 महीने से काट रहा पीएमओ के चक्कर, प्रियंका ने लिखा पीएम को पत्र

author-image
IANS
New Update
The family

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उदयपुर के हितेन्द्र का शव रूस से जल्द भारत मंगवाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रवार को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पार्थिव देह भारत मंगवाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार पीएमओ के चक्कर काट रहा है।

Advertisment

दरअसल कांग्रेस महासचिव और उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को मृतक हितेन्द्र के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संवेदनशीलता के साथ इस परिवार की मांग सुनने का निवेदन किया है।

उन्होंने परिवार से मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा, उदयपुर के हितेंद्र गरासिया की रूस में मृत्यु हो गई थी। उनका परिवार 6 महीनों से उनका शव लाने के लिए संघर्ष कर रहा है। उनकी बेटी उर्वशी गरासिया ने मुझसे मिलकर तथ्यों से अवगत कराया। उर्वशी बड़ी हिम्मत से आवाज उठा रही हैं।

वहीं प्रियंका गांधी ने सम्बंध में पीएम मोदी को पत्र में लिखा है कि राजस्थान के उदयपुर जिले के रहने वाले हितेन्द्र रूस में काम करते थे। 17 जुलाई 2021 को हितेन्द्र गरासिया का रूस में निधन हो गया था, गरासिया का शव अब तक भारत नहीं लाया जा सका है। लगभग 6 महीने से मृतक हितेन्द्र का परिवार उनके शव को भारत लाने की मांग कर रहा है। स्वर्गीय हितेन्द्र की बेटी उर्वशी गरासिया बहुत हिम्मती हैं, इस बाबत पीएम कार्यालय में भी गुहार लगाई है। वह एक आखिरी बार अपने पिता को देखना चाहती हैं लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले में संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि परिवार हितेन्द्र के दिवंगत देह का सम्मानजनक दाह संस्कार करना चाहता है। इसके लिए शव को रूस से भारत पहुंचाया जाए। मानवता के नाते और भारतीय नागरिक होने के नाते हितेन्द्र के परिवार को उनका हक मिलना चाहिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment