/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/03/32-ArunJaitley11.jpg)
रक्षा मंत्री अरुण जेटली
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भारतीय जवानों के सिर काटने की बर्बर घटना पर पाकिस्तान के इनकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।
1 मई को सीमा पार से की गई गोलीबारी में दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी और पाकिस्तानी सेना ने उनके शव को क्षत- विक्षत कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान ने बर्बरता की घटना में हाथ होने से इनकार किया था।
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'पाकिस्तान के इनकार में कोई विश्वसनीयता नहीं है।'
उन्होंने भारतीय फौज पर लोगों को भरोसा बनाए रखने के लिये कहा। जेटली ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है वो पाकिस्तान की सेना की मदद के बिना नहीं हो सकता था।
और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक में ध्वस्त पाकिस्तानी आतंकी कैंप फिर एक्टिव, भारतीय सेना ने बनाई रणनीति
कैबिनेट की बैठके के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने सैनिकों के सिर काटे जाने की घटना पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने पाकिस्तान के दावों को सिरे से खारिज कर दिया।
इससे पहले भारत ने बुधवार को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और दो भारतीय सैनिकों के शवों के साथ हुए व्यवहार और पाकिस्तानी सेना के हाथ होने के 'पर्याप्त सबूत' दिए।
और पढ़ें: पाकिस्तान का दोस्त चीन कश्मीर मसले पर करना चाहता है हस्तक्षेप
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau