Advertisment

जिस बीमारी से हुई कादर खान की मौत, वह एक लाख में से 3 को होता है यह रोग, रामदेव ने भी किया था इलाज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान ने कनाडा के टोरंटो के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने 31 दिसंबर की शाम 6 बजे आखिरी सांसें ली.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
जिस बीमारी से हुई कादर खान की मौत, वह एक लाख में से 3 को होता है यह रोग, रामदेव ने भी किया था इलाज

कादर खान

Advertisment

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान ने कनाडा के टोरंटो के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने 31 दिसंबर की शाम 6 बजे आखिरी सांसें ली. कादर खान को प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (Progressive supranuclear palsy (PSP)) नाम की परेशानी थी, इस बीमारी की वजह से उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. कादर खान ने अपने फिल्मी करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. वे अभिनय के साथ-साथ फिल्में भी लिखा करते थे.

यह भी पढ़ेंः कादर खान सिर्फ एक्टिंग ही नहीं लोगों की किस्मत चमकाने का भी काम करते थे, इन Actors को बना दिया Superstar

कादर खान बेहतरीन अभिनेता के साथ एक विरले इंसान भी थे. और यह संयोग देखिए कि जिस बीमारी ने उनकी जान ली वह भी बिरले निकली. प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर यह वह बीमारी है जो करीब एक लाख लोगों में से केवल 3 से 7 लोगों को होती है. शरीर का मूवमेंट , संतुलन, बोलने, निगलने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को भी प्रभावित करता है. डिसऑर्डर मस्तिष्क में नर्व सेल्स के नष्ट होने के कारण होता है.

यह भी पढ़ेंः 81 की उम्र में कादर खान का निधन, यहां दफनाया जाएगा शव

हृदय रोग के मशहूर डॉ केके अग्रवाल के अनुसार इस बीमारी से मरीज देखने, सुनने, खाने-पीने की क्षमता लगभग खो देता है. यह पर्किंसन जैसी है. 65 साल की उम्र के बाद यह रोग लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता है. अभी तक 40 से कम उम्र के लोगों में यह बीमारी देखने को नहीं मिली है. इसके प्राथमिक लक्षणों में नींद की कमी, कठोरपन, चलने-फिरने में परेशानी, नजर का कमजोर होना.

अमिताभ बच्‍चन ने दी श्रद्धांजलि

बाबा रामदेव के यहां भी कराया था इलाज

कादर खान करीब दो साल पहले स्वामी रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि केंद्र में भी अपने इलाज के लिए दाखिल रहे थे. पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि "तब उनकी तबीयत में काफ़ी सुधार हुआ था". बालकृष्ण बताते हैं,"वह हमारे यहाँ इलाज़ के लिए आए थे. उनके सुपुत्र भी उनके साथ थे. हम लोगों ने उनकी खूब सेवा की. तब वह काफी प्रसन्न थे. सुनने में आया तब उनकी आवाज़ चली गयी थी. साथ ही यह भी कि वह चल भी नहीं पाते थे. आवाज़ का यह था कि जब वह आए तब मुश्किल से बहुत ही कम और धीमे से बोल पाते थे लेकिन हमारे इलाज से उनको काफी लाभ हो रहा था, और वह ठीक से बोलने लग गए थे. यह ठीक है कि पहले वह खड़े भी नहीं हो पाते थे लेकिन इलाज के बाद वह चलने लग गए थे".

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

kadar khan Death Kanada Progressive supranuclear palsy Kadar Khan PSP
Advertisment
Advertisment
Advertisment