logo-image

The CSR Journal Excellence Awards में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी- राजनीति का अर्थ- शिक्षा, स्वास्थ और समाज की सेवा करना है

The CSR Journal Excellence Awards : मुंबई में द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के चौथा संस्करण का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में 7 पुरस्कार वर्गों में उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया.

Updated on: 20 Mar 2022, 02:05 PM

नई दिल्ली:

The CSR Journal Excellence Awards : मुंबई में द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के चौथा संस्करण का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में 7 पुरस्कार वर्गों में उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार के जरिये मानवीय मूल्यों को लेकर काम करने वाले एकल और जिम्मेदार समूहों को मान्यता मिलती है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की है. इस दौरान राज्यपाल कोश्यारी और केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया है. 

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

Environment कैटेगरी में डबार को पुरस्कार मिला. 

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने न्यूज नेशन के सुभाष सिरके को सम्मानित किया है. 

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में लोगों को सपोर्ट करना चाहिए. 

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति का सही अर्थ शिक्षा, स्वास्थ और समाज की सेवा करना है. अगर राजनीतिक पार्टियां समाज के लिए थोड़ा-थोड़ा काम करे तो समाज बदल सकता है. 

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दूसरों की मदद करने से लोगों की दुआएं मिलती हैं. लोगों के आशीर्वाद से ही मैं एक एक्सीडेंट में बच गया था. 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर हर गांव में 20 लीटर देने वाली गाय होती है तो रोजगार तैयार हो जाएगा. लोगों से पैसा मांगना और काम करना जरूरी है, लेकिन इसमें वैल्यू एडिशन भी करना चाहिए.

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बांग्लादेश के लोग कपड़ा और कार्टन सिर्फ भारत से ही खरीदते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में गोबर से पेन बनाया है. टेक्नोलॉजी के साथ लोगों के साथ खड़ा कर देंगे तो आप इसकी जानकारी दे सकते हैं. 

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सोशल वर्क कर सकते हैं. मैं 15 हजार लोगों को रोजगार दे चुका हूं और मेरा टर्न ओवर 15 हजार करोड़ है. फ्री में किसी को कोई चीज न दो. अगर फ्री में कोई चीज देते हैं तो लोग समझेंगे कि नेता जी का फ्री का पैसा है. सोशल वर्क में टेक्नोलॉजी आएगी तो और बढ़ावा मिलेगा.

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बेस्ट में भी वेल्यू क्रिएट करना चाहिए. तिरुपति बालाजी से बाल खरीदते हैं. टेक्नोलॉजी को अपडेट करके बेस्ट को यूज कर सकते हैं. 

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 7-8 साल पहले मैंने मेयर कहा था कि हम टॉयलेट का पानी बेचेंगे. आज हम सीवरेज का पानी साफ करके महाराष्ट्र सरकार बेचते हैं उससे हमें करोड़ों रुपये मिलता है. 

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

अगर लोगों में सेवा भाव है तो वो जरूर सेवा करेंगे. निस्वार्थ भाव से काम करने वाले किसी न किसी भी अश्चित होते हैं.

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जो हमें मदद मिलती है उसे एक ले और फिर ऐसा काम करें कि आपको दोबारा मदद लेने की जरूरत न पड़े. आजतक एयरपोर्ट पर मेरे स्वागत के लिए न तो कोई आता है और न ही मुझे पसंद है. न तो मैं माला पहना हूं और न ही पहनाता हूं.

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने में मुझे खुशी हो रही है. कॉरपोरेट सेक्टरों के लिए जरूर सरकार ने कानून बनाया है, लेकिन आप लोग समाज में सेवा कार्य कर रहे हैं.  

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की महान विरासत को बरकरार रखने के लिए सभी को शपथ दिलाई है. 

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

एक्टर सयाजी शिंदे (Sayaji Shinde) को Responsible Film Entertainer and Conservationist Award से सम्मानित किया गया है. 

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

Madan Bahal को Best Practices in PR and Communication Award से सम्मानित किया गया है. 

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

तन्मय भट्ट को Influencing Youth Icon Award से सम्मानित किया गया.

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

सुधीर मुनहंतिवार को Social Transformation Leader Award से सम्मानित किया गया है. 

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

ज्योति म्हैसकर को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है. 

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

डॉ. प्रकाश बाबा आमटे और डॉ. मंदाकिनी आमटे को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित गया. 

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

The CSR Journal Excellence Awards में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे हैं.

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि अमित उपाध्याय ने सोशल वर्क करने वाले कॉरपोरेट हाउस को सम्मानित किया है. आज समाज में इतनी विभन्नता है, गरीब लोग हैं, समय पर इलाज नहीं मिल पाता है, अगर हम समाज में अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तो ये सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. हमारे देश में समाज सेवा अनादीकाल से चली आ रही है. आप जितना सोशल काम करेंगे तो आपका उतना ही आनंद आएगा और समाज भी आगे बढ़ेगा. 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कोरोना काल में कॉरपोरेट सेक्टरों ने समाज में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है. कोविड काल में बड़े से लेकर छोटे कॉरपोरेट सेक्टरों ने काम किया है. 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जो लोग अपना पूरा समाज की सेवा में देते हैं वो लोग देवता की श्रेणी में आ जाते हैं. 

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

इस देश के अंदर में मनुष्य और समाज की सेवा हमारे रगों में पहले से है.  

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि सिटिजन सोशल की जिम्मेदारी भी एक बड़ा भाग है. कारपोरेट हाउस अपनी जिम्मेदारी तब समझें जब पीएम मोदी ने कहा कि हर घर में शौचालय होना चाहिए.

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि प्रकाश जी जंगल में आदिवासियों के बीच में काम करते हैं. अगर वे वहां अंग्रेजी भाषा में बोलेंगे तो काम नहीं चलेगा. जहां जो काम करता है उसे वहां की भाषा में काम करना चाहिए. अपने देश के अंदर अपनी भाषा और संस्कृति से हमें स्वाभिमान होना चाहिए. 

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में रिजनल भाषा को प्रमोट करना अच्छी बात है. आज के युग में इंग्लिश सीखना बहुत अच्छी बात है. 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

Health & Sanitation Category में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड विजता रही.

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

कोविड-19 रिलीफ कैटेगरी में जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर लिमि लिमिटेड विजेता रहे.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

एग्रीकल्चर एंड रूल्स डेवलपमेंट में विनर, फर्स्ट रनरअप और सेकंड रनरअप को सम्मानित किया गया है.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

दिलीप वेंगसरकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राज्यपाल ने दिलीप वेंगसरकर को पुरस्कृत किया. 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

The CSR Journal के एडिटर-इन-चीफ एंड CEO अमित उपाध्याय ने राज्यपाल का स्वागत किया है. 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने द CSR जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड का आगाज किया.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंच पर पहुंच गए हैं.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

The CSR Journal Excellence Awards के चौथे संस्करण का आगाज हो गया है.