logo-image

Corona की तीसरी लहर के करीब है देश, 24 घंटों में 27,553 केस, 284 मौतें

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,170 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान सात लोगों की मौत भी हुई है. राज्‍य सरकार ने 80 लाख मामलों और 80 हजार मौतों की आशंका की चेतावनी दी है.

Updated on: 02 Jan 2022, 02:34 PM

highlights

  • तीन महीने बाद एक दिन में 20 हजार से अधिक नए मामले  
  • सक्रिय मामलों का आंकड़ा एक लाख पार, ओमीक्रॉन के भी बढ़े मामले
  • कोविड पॉजिटिव केस मिलने के बाद अगले आदेश तक वैष्णो देवी विश्वविद्यालय बंद

नई दिल्ली:

भारत में दैनिक कोविड-19 से संक्रमित केसों में अचानक हुई वृद्धि से एक बार फिर से चिंता बढ़नी शुरू हो गई है. पिछले 24 घंटों में 27,553 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 24 घंटे में 284 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,22,801 तक पहुंच गई है. एक दिन पहले 22,775 नए मामले सामने आए थे. वहीं कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट की संख्या बढ़कर 1,525 हो गई है, जिसमें महाराष्ट्र 460 मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है, जबकि 351 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें : Corona : हरियाणा के पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, CM आज करेंगे बैठक  

वहीं गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 ओमीक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 284 लोगों की मौत हो चुकी है जिससे देश में कुल मृत्यु का आंकड़ा 4,81,770 हो गया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 संक्रमणों का कुल केस बढ़कर 3,48,89,132 हो गया है, जिसमें सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत (0.35) से कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 9,249 लोगों रिकवर हुए हैं जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,84,561 हो गई है. देश में अभी रिकवरी रेट 98.27 फीसदी है.
 
दिल्ली में 2,716 और मुंबई में 6180 नए मामले दर्ज

दिल्ली में शनिवार को 2,716 नए मामले सामने आए जो शहर में 21 मई के बाद से दर्ज किए गए एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. वहीं मुंबई में, 6,180 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जिनकी पॉजिटिविटी दर 13 प्रतिशत के करीब थी. कर्नाटक में दैनिक मामलों में वृद्धि देखी गई. राज्य में शनिवार को 1,033 ताजा कोविड मामले दर्ज किए, जिनमें से बेंगलुरु में 810 मामले दर्ज किए गए. इस बीच, बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होने वाला है.

वैष्णो देवी विश्वविद्यालय बंद, 13 छात्र कोविड पॉजिटिव

13 छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद वैष्णो देवी विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में अधिकारियों ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है. रियासी के जिला मजिस्ट्रेट चरणदीप सिंह द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा शहर के पास काकरियाल में स्थित विश्वविद्यालय को बंद करने का निर्णय छात्रों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया.

गुजरात में कोविड के मामलों में भारी वृद्धि

गुजरात ने शनिवार को नए कोविड-19 संक्रमणों में भारी उछाल दर्ज किया, जिसमें 1,069 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में शुक्रवार को 654 केस दर्ज किए गए. राज्य में आखिरी बार जून 2021 की शुरुआत में इतने मामले दर्ज किए गए थे. वहीं शनिवार को पूरे गुजरात में ओमीक्रॉ़न के 23 और मामलों का पता चलने के साथ ही राज्य की कुल मामलों की संख्या 136 हो गई है.

बंगाल में 4,512 नए केस

पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में 4,512 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,913 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि नौ लोगों की मौत हो गई. बंगाल में कुल 13,300 एक्टिव केस हैं जबकि महामारी से 19,773 लोगों की मौत हो चुकी है. 

महाराष्‍ट्र में 9,170 नए केस

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,170 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान सात लोगों की मौत भी हुई है. राज्‍य सरकार ने 80 लाख मामलों और 80 हजार मौतों की आशंका की चेतावनी दी है. सरकार का कहना है कि राज्य में तीसरी लहर स्पष्ट रूप से शुरू हो गई है. यही वजह है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. 

  यूपी में 383 नए केस

यूपी में कोरोना से संक्रमित 383 नए मरीज मिले हैं. बीते छह दिनों में ही मरीजों की संख्या में नौ गुणा से अधिक वृद्धि हो गई है. 27 दिसंबर 2021 को प्रदेश में 40 रोगी मिले थे.