अमित शाह के शाहीन बाग वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कविता लिख कहा- हिंदुस्तान से क्यों घबराते हो?

अमित शाह के शाहीन बाग वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- हिंदुस्तान से इतना क्यों घबराते हो?

अमित शाह के शाहीन बाग वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- हिंदुस्तान से इतना क्यों घबराते हो?

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अमित शाह के शाहीन बाग वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कविता लिख कहा- हिंदुस्तान से क्यों घबराते हो?

सोनिया गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमित शाह के शाहीन बाग वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए गृहमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कविता लिख अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि:-

शाहीन बाग और वहां की नारी शक्ति से क्यों डरते हो?

संविधान और देश बचाने वालों से खौफ क्यों खाते हो?

झूठा डर दिखलाकर सत्ता की दुकान क्यों चलाते हो?

सच बताओ अमित शाह, हिंदुस्तान से इतना क्यों घबराते हो?

यह भी पढ़ें- CAA, NRC को लेकर दर्ज मुकदमें वापस ले सरकार : मायावती

Advertisment

बता दें कि अमित शाह ने रविवार को कहा था कि 8 फरवरी को दिया आपका एक वोट भाजपा प्रत्याशी को तो जिताएगा ही, साथ ही देश और दिल्ली को सुरक्षित करेगा और शाहीन बाग की घटनाओं को रोकने का भी काम करेगा. अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. साथ ही राहुल गांधी, इमरान खान की भाषा बोलते हैं, अमित शाह के इस बयान पर भी कांग्रेस ने पलटवार किया है. निशाना साधते हुए कहा कि :- 

हर चुनाव में क्यों याद आता है तुम्हें पाकिस्तान,

क्यों तुम्हारी जुबां पर रहता है हर वक़्त इमरान.

बैचेनी जो तुम्हारे चेहरे पर नजर आ रही है,

क्या तुम्हें भी बिरयानी की याद सता रही है.

यह भी पढ़ें- Gold Silver Technical Analysis 27th Jan 2020: शाम को तेज हो सकते हैं सोना और चांदी, जानिए बेहतरीन रणनीति

इसके बाद कांग्रेस ने नसीहत देते हुए कहा कि अभी भी वक़्त है अमित शाह, हिन्दुस्तान की बात कर लो, वरना हिंदुस्तान माफ नहीं करेगा. इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि केजरीवाल, राहुल बाबा, और इमरान खान की भाषा एक जैसी क्यों है? जो राहुल बोलते हैं, वो केजरीवाल बोलते हैं और वही बात इमरान खान बोलते हैं. इनके बीच रिश्ता क्या है, ये मैं समझ ही नहीं पाया. इनके हाथों में देश सुरक्षित रह सकता है? क्या दिल्ली सुरक्षित रह सकती है?

यह भी पढ़ें- दुस्साहस: कोलकाता नगर निगम के फेसबुक पेज पर भारत के नक्शे पर PoK नहीं, मेयर ने कही ये बात

वहीं दूसरी तरफ अमित शाह के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि गृह मंत्री शाहीन बाग से छुटकारा पाने के लिए वोट मांग रहे हैं. गांधीजी का तिरस्कार करने वाले केवल शाहीन बाग से छुटकारा पाना चाहते हैं. असल में, शाहीन बाग महात्मा गांधी की भावना का ही प्रतिनिधित्व करता है. जनता दल यूनाइटेड के महासचिव प्रशांत किशोर ने भी अमित शाह के एक बयान पर पलटवार किया. शाह ने बाबरपुर में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन तो बाबरपुर में दबे और करंट शाहीन बाग के अंदर लगे. इस पर जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने कहा है कि बटन तो प्यार से ही दबेगा. ज़ोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े.

Shaheen Bagh congress BJP amit shah Sonia Gandhi
Advertisment