माओवादियों के मारे जाने के बाद केरल के मुख्यमंत्री को मिली धमकी, सुरक्षा कड़ी

पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह धमकी ऐसे समय में आयी है जब हाल ही में पलक्कड़ जिले में अट्टापड्डी के समीप जंगल में केरल की विशेष थंडरबोल्ट पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में चार संदिग्ध माओवादी मारे गये थे.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह धमकी ऐसे समय में आयी है जब हाल ही में पलक्कड़ जिले में अट्टापड्डी के समीप जंगल में केरल की विशेष थंडरबोल्ट पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में चार संदिग्ध माओवादी मारे गये थे.

author-image
Sushil Kumar
New Update
माओवादियों के मारे जाने के बाद केरल के मुख्यमंत्री को मिली धमकी, सुरक्षा कड़ी

केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

2016 से कथित मुठभेड़ों में सात माओवादियों के मारे जाने को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को ‘मुंहतोड़ जवाब’ देने की चेतावनी देने वाला एक धमकी भरा पत्र यहां एक थाने में पहुंचा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलयालम भाषा में लिखा यह पत्र वटकारा थाने में पहुंचा जिस पर माओवादी संगठन के बेदार मूसा का दस्तखत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह धमकी ऐसे समय में आयी है जब हाल ही में पलक्कड़ जिले में अट्टापड्डी के समीप जंगल में केरल की विशेष थंडरबोल्ट पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में चार संदिग्ध माओवादी मारे गये थे.

Advertisment

अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ हां, हमें धमकी भरा पत्र मिला है. यह समीप के एक जगह से भेजा गया है. हमने जांच शुरू कर दी है.’’ विपक्षी दलों ने मुठभेड़ संबंधी पुलिस के बयान पर संदेह प्रकट किया है जबकि विजयन ने उस कार्रवाई का बचाव किया है. पत्र में कहा गया है, ‘‘ सात कॉमरेडों की हत्या करने को लेकर मुख्यमंत्री को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’’ इस पत्र में एक उपनिरीक्षक को भी धमकी दी गयी है और उसे राज्य के लिए खतरनाक बताया गया है. पुलिस ने पलक्कड़ जिले में हाल की मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा पहले कड़ी कर दी थी. 

Source : Bhasha

Police killed Kerla Maoist
      
Advertisment