आतंकियों द्वारा शुक्रवार रात अगवा किए गए दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ट्रेनी पुलिस कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम का शव बरामद किया गया है।
सलीम के शव को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया है जिसे केमोह घाट एरिया से बरामद किया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि कठुआ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मुहम्मद सलीम शाह की ट्रेनिग चल रही थी। वह घर छुट्टियों पर आया था।
सलीम कुलगाम जिले के मथामा गांव का रहने वाला था। अगवा होने के बाद से ही पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली।
वहीं जवानों ने घाटी में तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकियों का संबंद लश्कर से बताया जा रहा है। दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
और पढ़ेंः आतंकियों ने सुरक्षाबल पर की फायरिंग, दो जवान घायल
बता दें कि दो महीने के भीतर आतंकियों के दुस्साहस की यह तीसरी घटना है। सेना और पुलिस के ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकी लगातार जवानों को निशाना बना रहे हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau