साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' चर्चा का विषय बनी हुई है. अब इस फिल्म को लेकर एक और नया विवाद खड़ा हो गया है. बिहार की मुजफ्फरपुर अदालत में याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने फिल्म को लेकर मामला दर्ज कराया है. ओझा ने फिल्म के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपमानित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म के प्रोमो देखकर उन्हें पीड़ा हुई. कोर्ट इस मामले में 8 जनवरी को सुनवाई करेगा.
याचिकाकर्ता ने दावा किया कि फिल्म ने देश और राजनेता- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बीएसपी अध्यक्ष मायावती से लेकर पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गलत तरीके से दिखाया गया है. आईपीसी धारा 295,153, 153 A, 293, 504 और 120 बी के तहत याचिका को दायर किया गया है. शिकायत में फिल्म डायरेक्टर, प्रो़ड्यूसर के अलावा अनुपम खेर, जाने-माने पत्रकार संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना और अन्य शामिल हैं.
मालूम हो कि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के राजनीतिक खेमे में सियासी हलचल करने के साथ विवादों में छाया हुआ है. पिछले हफ्ते महाराष्ट्र राज्य युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे पाटील ने फिल्म के निर्माता को एक पत्र लिखकर इसकी रिलीज से पहले एक विशेष स्क्रीनिंग की मांग की. ऐसा न करने पर यूथ कांग्रेस ने रिलीज़ से पहले प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी. फिल्म प्रोड्यूसर ब्लूम आर्ट पीटीई को महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे ने पत्र लिखा था.
और पढ़ें: यू-ट्यूब से 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर गायब? अनुपम खेर ने उठाये सवाल
कांग्रेस ने फिल्म में 'तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत' करने पर आपत्ति जताई है. यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. अक्षय खन्ना बारू के किरदार में हैं और दिव्या सेठ शाह फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन नवोदित विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं.
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में नज़र आएंगे. अर्थशात्री मनमोहन सिंह साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे.
Source : News Nation Bureau