सीलिंग के मुद्दे को लेकर दिल्ली की तीनों नगर निगमों की बैठक आज हुई। इस बैठक में सीलिंग को लेकर इस बात पर सहमति बनी कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर अपील किया जाए कि इस मामले पर छह महीने तक के लिए छूट दी जाए।
बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी की कोर्ट से यह अनुरोध किया जाए कि मॉनिटरिंग कमेटी को छह महीने तक ऐसा करने पर रोक लगाने का आदेश दिया जाए।
दरअसल कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई के दौरान आदेश दिया था कि अवैध दुकानों को सील किया जाए जिसके बाद से मॉनिटरिंग कमेटी ने कार्रवाई शुरु कर दी थी।
कोर्ट के इस आदेश के बाद लगातार दुकानों को सील किया जा रहा था। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता लागातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे थे।
इसे भी पढ़ेंः AAP के पूर्व विधायक ने कहा, मनोज तिवारी हैं 'नचनिया अध्यक्ष'
वहीं इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए आप के पूर्व विधायक ने दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को 'नचनिया अध्यक्ष' भी कहा था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau