/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/12/34-22393808-shashitharoor_6.jpg)
कालेधन को लेकर बंद किये गए 500 और 1000 रूपये के नोट को लेकर जहां देश के आम लोग परेशानियों को सामना करते हुए भी इस फैसले का स्वागत कर रहे है, वहीं कई राजनीतिक दल इस फैसले पर रोज नए सवालों को उठा रहे है।
केंद्र के इस फैसले पर कांग्रेस पहले ही अपनी नाखुशी जता चुकी है, वहीं अब वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी इस पर सवाल उठा दिए है। थरूर ने सरकार से पूछा, ' क्या मौजूदा सरकार इस फैसले के बाद कालेधन को रोकपाने में सफल होगी।'
We don't believe that Govt has thought through the measure. Will be glad if it actually stops black money, but will it?:Shashi Tharoor, Cong pic.twitter.com/jtRVuUFAb5
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016
सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने यह भी कहा,' वह ऐसा मानते हैं कि सरकार को भी इस सवाल का जवाब बहुत अच्छी तरह से पता है। लेकिन यदि सरकार अपने इरादों में कामयाब हो जाती है तो यह सच में बहुत अच्छा कदम होगा। लेकिन ऐसा होगा ?'
We don't believe that Govt has thought through the measure. Will be glad if it actually stops black money, but will it?:Shashi Tharoor, Cong pic.twitter.com/jtRVuUFAb5
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016
उनका कहना है कि पहले की मुद्रा को कालाधन बनाने मे सरकार असफल रही है तो क्या नई मुद्रा को कालाधन बनाने से रोक पायेगे।