अब थरूर ने भी पूछा, क्या गांरटी है काला धन नहीं बनेगी नई मुद्रा

क्या मौजूदा सरकार इस फैसले के बाद कालेधन को रोकपाने में सफल होगी।

क्या मौजूदा सरकार इस फैसले के बाद कालेधन को रोकपाने में सफल होगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अब थरूर ने भी पूछा, क्या गांरटी है काला धन नहीं बनेगी नई मुद्रा

कालेधन को लेकर बंद किये गए 500 और 1000 रूपये के नोट को लेकर जहां देश के आम लोग परेशानियों को सामना करते हुए भी इस फैसले का स्वागत कर रहे है, वहीं कई राजनीतिक दल इस फैसले पर रोज नए सवालों को उठा रहे है।

Advertisment

केंद्र के इस फैसले पर कांग्रेस पहले ही अपनी नाखुशी जता चुकी है, वहीं अब वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी इस पर सवाल उठा दिए है। थरूर ने सरकार से पूछा, ' क्या मौजूदा सरकार इस फैसले के बाद कालेधन को रोकपाने में सफल होगी।'

सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने यह भी कहा,' वह ऐसा मानते हैं कि सरकार को भी इस सवाल का जवाब बहुत अच्छी तरह से पता है। लेकिन यदि सरकार अपने इरादों में कामयाब हो जाती है तो यह सच में बहुत अच्छा कदम होगा। लेकिन ऐसा होगा ?'

उनका कहना है कि पहले की मुद्रा को कालाधन बनाने मे सरकार असफल रही है तो क्या नई मुद्रा को कालाधन बनाने से रोक पायेगे।

Shashi Tharoor demonetisation
Advertisment